Former Indian cricketer, Aakash Chopra, feels that Sanju Samson, the Rajasthan Royals skipper, and KL Rahul, the Punjab Kings captain, should be slapped with fines for slow over-rates during RR’s match against PBKS on Monday. At the renowned Wankhede Stadium in Mumbai, it was Rahul’s Punjab-based team that won the match by four runs.
इंडियन प्रीमियर लीग सीजन 14 के मैच नंबर 4 में पंजाब किंग्स ने राजस्थान रॉयल्स को 4 रनों से हराकर आईपीएल में अपने अभियान की शुरुआत जीत से की। इस मैच के बाद पूर्व भारतीय खिलाड़ी आकाश चोपड़ा ने कहा है की पंजाब किंग्स के कप्तान केएल राहुल और राजस्थान रॉयल्स के कप्तान संजू सेमसन पर स्लो ओवर रेट के लिए फाइन लगनी चाहिए। आकाश चोपड़ा ने कहा कि इससे पहले महेंद्र सिंह धोनी पर भी स्लो ओवर रेट के चलते जुर्माना लगा था, लेकिन जिस तरह से इस मैच में दोनों ही टीमों ने अतिरिक्त समय में अपने ओवर पूरे किए उसकी वजह से दोनों टीमों के कप्तानों पर जुर्माना लगना चाहिए।
#PBKSvsRR #AakashChopra #IPL2021